36 women bikers of BSF given a rousing welcome with tilak and showering flowers from a draw
*बीएसएफ की 36 महिला बाइकर्स का तिलक लगाकर व ड्रॉन से पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत*
*बीएसएफ की ''सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन एम्पॉवरमेंट राइड-20222'' पहुंची जयपुर*
*महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई थी रवाना*
*नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक 5280 किलोमीटर का है 21 दिवसीय क्रॉस- कंट्री रोड एक्सपीडिशन*
बीएसएफ की ''सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन एम्पॉवरमेंट राइड-20222'' के तहत सीमा सुरक्षा बल की 36 महिला बाइकर्स पहुंची।
इस राइड का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। महिला बाइकर्स ने पिछले छह महीनों में ही बाइक सीखी और अब एक बड़े राइड पर हैं।
राजपथ पर इसी साल 26 जनवरी को बीएसएफ की इस महिला बाइकर्स टीम ने इंस्पेक्टर श्रीमती हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में स्टंट का शानदार प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि राजपथ पर बीएसएफ की इसी महिला बाइकर्स टीम ने 26 जनवरी 2022 को स्पेक्टर श्रीमती हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में स्टंट का शानदार प्रदर्शन किया था।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 36 महिला बाइकर्स को ''सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन एम्पॉवरमेंट राइड-2022'' के तहत नई दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना किया गया था। नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक कुल 5280 किलोमीटर का क्रॉस कंट्री रोड एक्सपीडिशन 21 दिन में 28 मार्च को चेन्नई में पूरा होगा। प्रतिदिन करीब 300 किलोमीटर की दूरी टीम के द्वारा तय की जाती है।