आज गांधी नगर, जयपुर स्थित राजकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास परिसर में 25 दिव्यांगजन को निःशुल्क स्कूटी वितरित की और प्रत्येक दिव्यांगजन को पुष्पहार पहनाकर स्कूटी की चाबी सौंपी और मिठाई भेंट की।


Image

जयपुर में केंद्रीय और जिला कारागृहों में क़ैदियों के प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सामग्री वितरण योजना का शुभारम्भ


जयपुर में केंद्रीय और जिला कारागृहों में क़ैदियों के प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सामग्री को कॉन्फेड तथा जिला सहकारी उपभोक्ता भंडारों द्वारा वितरण योजना का शुभारम्भ किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना जी भी साथ रहे।


Image

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर


माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के साथ राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय स्टाल का अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद किया।


Image

जयपुर में “ अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस” पर शासन सचिवालय परिसर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया


आज जयपुर में “ अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस” पर शासन सचिवालय परिसर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया और विशेष योग्यजनो को 2 हजार स्कूटी वितरण करने संबंधी बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए 10 विशेष योग्यजन को स्कूटी की चाबी सौंपी और माल्यार्पण करते हुए उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दिव्यांगजन के क्षेत्र में समाज सेवा करने वाले और दिव्यांगजन प्रतिभाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


Image

अलवर शहर में भगत सिंह चौराहा स्थित इंडियन डायग्नोस्टिक सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया।


Indian_diagnostician_center